हिंदूवादियों ने घंटों जादूगर का शो नहीं होने दिया, माफी मंगवाकर ही माने

Politics उत्तर प्रदेश

हिंदूवादियों ने घंटों जादूगर का शो नहीं होने दिया, माफी मंगवाकर ही मानेकोठी मीना बाजार मैदान में जादूगर शिव कुमार के शो में हंगामा करते हिंदू महासभा के कार्यकर्ता।

आगरा। साधु संतों पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे जादूगर शिव कुमार के शो में आज उस समय हंगामा हो गया जब हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शो स्थल पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। घंटों चला हंगामा तभी शांत हो सका जब जादूगर ने अपने कथन के लिए न केवल माफी मांगी, अपितु धार्मिक नारे भी लगाए।जादूगर शिव कुमार इन दिनों कोठी मीना बाजार पर जादू दिखा रहे हैं। हर रोज उनके शो हो रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने साधु संतों को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी जो हिंदूवादी संगठनों को नागवार गुजरी। हिंदू महासभा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पहले तो पुलिस को तहरीर दी कि जादूगर पर कार्यवाही करने के साथ उसका शो रोका जाए। पुलिस के स्तर से किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता आज कोठी मीना बाजार पहुंचकर शो स्थल में प्रवेश कर गए। मंच पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। इससे शो में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित हिंदूवादी किसी भी तरह शांत होने को तैयार नहीं थे।

मौके की नजाकत देख जादूगर ने मंच पर आकर अपने कहे के लिए माफी मांगी। सभी साधु संतों के सम्मान की बात कही। साथ ही जय श्रीराम और बम बम भोले के नारे भी लगाए। अपनी बात मनवाकर हिंदूवादी शांत हो गए। इसके बाद ही जादूगर का शो शुरू हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *