आगरा, 18 मा र्च। भगवान झूलेलाल की जयंती पर सिंधी सेंट्रल पंचायत और जय झूलेलाल मेला कमेटी की तरफ से 22 मार्च को घटिया से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में शहर को आमंत्रित करने के लिए 19 मार्च रविवार को सुबह 10:00 बजे एफ-42 सिंधु भवन, कमला नगर से आमंत्रण बाइक रैली निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई जयपुर हाउस पहुंचेगी।