डोरीलाल जी के पौत्र सौरभ आनंद का निधन, उठावनी नोएडा में  

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा 23 दिसंबर। अमर उजाला के संस्थापक संपादक स्व. डोरी लाल अग्रवाल के परिवार पर वज्रपात हुआ है। डोरी लाल जी के मंझले पुत्र स्व. अनिल अग्रवाल (पूर्व प्रधान संपादक अमर उजाला) के बड़े पुत्र सौरभ आनंद का अल्पायु में असामयिक निधन हो गया है। उन्हें ह्रदयाघात हुआ। वे महज 47 वर्ष के थे।सौरभ आनंद नोएडा में रहते थे। बीती रात वे अपने नोएडा स्थित आवास पर कुछ पारिवारिक मित्रों के साथ थे। मध्य रात्रि के लगभग सौरभ आनंद अचानक गिर पड़े। परिजन और मित्र उन्हें लेकर अस्पताल की ओर दौड़े, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए।

सौरभ आनंद की असमय मृत्यु से पूरा परिवार शोकाकुल है। डोरीलाल जी की तीसरी पीढ़ी में वे सबसे बड़े थे। बेहद सौम्य स्वभाव के सौरभ आनंद अपने पीछे पत्नी सोनाली आनंद और बेटी इशा आनंद को बिलखता छोड़ गए हैं। आज नोएडा में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। अमर उजाला के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व प्रधान संपादक अशोक अग्रवाल और अमर उजाला के पूर्व निदेशक और पूर्व संपादक अजय अग्रवाल (संस्थापक डीएलए) भी नोएडा पहुंच गए थे और परिवार को ढाढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *