आगरा 23.12.2024/आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा डिजिटल एग्रीकल्चर ( एग्री स्टैक ) योजनांतर्गत किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे कैंप का औचिक निरीक्षण ग्राम पंचायत रोहता में किया। जहां जिलाधिकारी ने कृषकों से संवाद कर फॉर्मर रजिस्ट्री के विषय में चर्चा कर किसानों को अवगत कराया कि जिन किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं होगी उनकी आगामी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रुक जाएगी इसके अलावा फॉर्मर रजिस्ट्री बनने के बाद कहीं भी किसानों को अपने खेत से संबंधित दस्तावेज साथ रखने की आवश्यकता ने होने एवं किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने सहित फॉर्मर रजिस्ट्री से होने वाले अनेक फायदों के विषय में किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक फॉर्मर रजिस्ट्री बनवाने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर ही 12 किसानों की E–KYC कराकर फॉर्मर रजिस्ट्री कृषि प्राविधिक सहायक एवं राजस्व लेखपाल के द्वारा तैयार कराई। उपजिलाधिकारी सदर सचिन राजपूत जी ने भी अधिक से अधिक किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप के अलावा जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी बनवाने हेतु प्रेरित किया।
