सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने पीएस अकादमी जयपुर को 13-1 से रौंदा

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

– दूसरे दिन सरस्वती हॉकी जगाधरी व सेल हॉकी अकादमी राउरकेला भी जीते
– ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में खेले गए रविवार को चार मुकाबले

आगरा, 22 दिसंबर। ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन सरस्वती हॉकी जगाधरी, सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी आगरा, सेल हॉकी अकादमी राउरकेला ने जीत दर्ज की। नवल टाटा अकादमी जमशेदपुर और स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के बीच मैच बराबरी पर छूटा। दूसरे दिन खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी एकलव्य स्टेडियम पहुंचे।
आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि सेवन-ए-साइड फार्मेट में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे दिन लीग चरण के मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सरस्वती हॉकी जगाधरी व खेल नर्सरी सोनीपत के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने मैच के शुरू होते ही आक्रमक हॉकी खेलना शुरू किया। मैच के चारों क्वार्टर में सरस्वती हॉकी की टीम हावी रही और जब मैच समाप्त हुआ तो सरस्वती हॉकी जगाधरी ने खेल नर्सरी सोनीपत को 6-4 से हरा जीत दर्ज की। डॉ. अनिल गौतम व डा. नकुल गौतम ने आदित्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। दूसरे मैच में आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और पीएस हॉकी अकादमी जयपुर के बीच टक्कर हुई। पूरे मैच में सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने अपना दबदबा बनाए रखा और विरोधी टीम को बिना कोई मौका दिए बिना मैच 13-1 से जीत लिया। विजेता टीम के लिए लवपाल-दिनेश-आशीष ने 3-3, गोविंद, प्रशांत, अमित ने 1-1 गोल किया। दिनेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सेल हॉकी अकादमी राउरकेला की धमाकेदार जीत
तीसरे मैच में सेल हॉकी अकादमी राउरकेला और ग्रासरूट हॉकी अकादमी कोलकाता के बीच टक्कर हुई। मैच में सेल हॉकी अकादमी राउरकेला ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट का अबतक का रिकॉर्ड बनाते हुए ग्रासरूट हॉकी अकादमी कोलकाता को एकतरफा मुकाबले में 21-0 से पराजित कर अगले दौर में पहुंचने की संभावना बलवती कर लीं। विजेता टीम के कृष्णा को शरद चंद शर्मा, दीपक बंसल ने प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा। चौथे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और नवल टाटा अकादमी जमेशदपुर के बीच भिड़ंत हुई। मैच 2-2 से बराबरी पर रहा। मैच का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होंने आधा घंटे तक मैच का लुफ्त भी उठाया। लखनऊ के लिए शाहरूख ने 2 व नवल टाटा अकादमी के लिए जोलेन टोप्पो व मगरू ने 1-1 गोल किया। मैचों की व्यवस्थाएं अमिताभ गौतम, केपी सिंह यादव, धर्मेंद्र बघेल, अजय कुमार सिंह, फिरोज खान, फारुक आदि ने संभालीं। निर्णायक जावेद, सुनील कुमार, धर्मेश राजपूत, शकील खान, बृजेश कुशवाह, सिद्धार्थ, अश्वनी सिंह, सुनील गुप्ता, सुनील चौधरी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *