स्पेशल व्हीलचेयर (तकनीकी सुविधा युक्त) हेतु इच्छुक दिव्यांगजन तत्काल अपने अभिलेखों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में करायें नामांकन
आगरा-20.12.2024/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने अवगत कराया है कि इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड पानीपत द्वारा कारपोरेट सोशल रिस्पॉसविलिटी (सी०एस०आर०) के अन्तर्गत 20 से 45 वर्ष तक की उम्र एवं 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता से ग्रसित ऐसे 35 दिव्यांगजन, जिनके हाथ एवं आँख ठीक प्रकार से कार्य कर रहे हों एवं जोमेटो कंपनी में कार्य करने के इच्छुक हों उन्हें नियो मोशन कंपनी चेन्नई द्वारा निर्मित व्हील चेयर प्रदान की जानी है।
उन्होंने पात्रता के अनुरूप इच्छुक दिव्यांगजन से आग्रह किया है कि तत्काल अपने अभिलेखों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर नामांकन करायें ताकि स्पेशल व्हीलचेयर (तकनीकी सुविधा युक्त) प्रदान कराने हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।