

आगरा, 18 दिसंबर। नगर निगम द्वारा आज बुधवार को शमसाबाद रोड पर कहरई मोड़ से महादेव नगर तक अतिक्रमण हटवाये गये । इस दौरान घरों के आगे बनाये गये लगभग एक दर्जन पक्के रैंप को भी जेसीबी से तोड़ा गया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
महादेव नगर के कुछ लोगों ने संभव दिवस में शिकायत की थी कि दुकानों और मकानों के आगे पक्के रैंप बना लिये जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के उपरांत नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर आज सुबह नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दस पक्के रैंप, चार खोखे जेसीबी से ध्वस्त कर दिये। इसके अलावा लावारिस हालत में रखे तीन खोंखों को जब्त कर लिया गया। इस दौरान नौ लोगों पर अतिक्रमण करने पर साढ़े दस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। प्लास्टिक की चम्मच बेच रहे एक दुकानदार पर पांच हजार और प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने पर दो हजार रुपये का शमनशुल्क वसूल किया गया।
