आगरा, 17 दिसंबर। आज केंद्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल के नेतृत्व में आगरा का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल से उनके आवास पर मिला। उन्होंने यमुना में कैलाश मंदिर से लेकर नगला पैमा तक यमुना की डीसिल्टिंग करने एवं यमुना की बालू निकालकर गहराई और बढ़ाने के लिए मंत्री को पत्र सौंपा तथा साथ ही साथ यह भी कहा कि कैलाश मंदिर से रामबाग होते हुए एत्मादुद्दौला होते हुए चीनी का रोज़ा 11 सीढ़ी आगरा फ़ोर्ट होते हुए ताज महल तक क्रूज चलाया जाए। इस पर केन्द्रीय मंत्री श्री सोनोवाल ने आश्वस्त किया कि मैं जल्द ही एक विषय विशेषज्ञों की टीम आगरा भेजूँगा जो प्रोफ़ेसर बघेल के साथ जाकर इसका निरीक्षण करेगी और हर संभव हम आपसे वादा करते हैं कि आगरा में क्रूज़ चले। श्री बघेल ने कहा कि आगरा में प्रतिदिन 50,000 से अधिक यात्री आते हैं जिसमें से तक़रीबन दस हज़ार यात्री विदेशी होता है जब आगरा में यमुना नदी के दोनों घाट विकसित हो जाएंगे क्रूज़ चलेगा क्रूज़ पर पार्टियां होंगी तो आगरा की GDP में बढ़ोतरी होगी, और आगरा में टूरिस्ट जब रात को रुकेगा तो रिक्शेवाले से लेके फ़ाइव स्टार के होटल वाले तक रेहड़ीवालों से पान वाले से लेकर बड़े बड़े शोरूम सबका फ़ायदा होगा। प्रतिनिधि मंडल में पूरन डाबर, के सी जैन, राजीव गुप्ता, नीतेश गुप्ता ,दिगंबर सिंह धाकरे, दिनेश अग्रवाल, गौरव शर्मा, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
