आगरा, 17 दिसंबर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं यूपी कुश्ती एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता मऊ में 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। प्रदेशस्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला 20 दिसंबर को एवं मण्डलीय चयन ट्रायल्स 21 दिसंबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा पर कराये जायेंगे।
प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी की आयु 01.01.2004 से दिनांक 31.12.2006 के मध्य होनी चाहिए अर्थात (18-20 वर्ष) और 2007 (17वर्ष) चिकित्सा और माता-पिता के प्रमाण-पत्र के साथ भाग ले सकते है। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी को अपने साथ-साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र स्वय और माता-पिता का आधार कार्ड तथा सी०एम०ओ०द्वारा प्रदत्त आयु एवं चिकित्सीय प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य / प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि यह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेल में बालिका खिलाड़ियों को शारीरिक शिक्षक के साथ निर्धारित समय पर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर भेजने की कृपा करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु बालक / बालिका खिलाडियों की प्रविष्टि निशुल्क है। चयन ट्रायल्स सम्बन्धित अधिक जानकारी पुष्पाल सिंह, कनिष्ठ सहायक के मोबाईल नम्बर-9412171242 पर कर सकते हैं। यह जानकारी क्रीडा अधिकारी सविता श्रीवास्तव ने दी।