प्रदेशीय सब-जूनियर कुश्ती 13 दिसंबर से SPORTS उत्तर प्रदेश December 10, 2024December 10, 2024L.S BaghelLeave a Comment on प्रदेशीय सब-जूनियर कुश्ती 13 दिसंबर से आगरा, 10 दिसंबर। प्रदेशीय सब-जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन 13 से 15 दिसंबर तक एकलव्य स्टेडियम में होगी। जिसका उद्घाटन 13 को विधायक डा. जी एस धर्मेश दोपहर 12 बजे करेंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार ने दी।