प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर नगर निगम में संवाद
शहर के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया कार्यक्रम में भाग
आगरा, 10 दिसंबर। शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ आगरा नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन पर एक विशेष संवाद आयोजित किया। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट” था। इस दौरान विद्यार्थियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और इसके प्रभावी प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ संजुक्ता भादुरी ने पॉडकास्ट के माध्यम से बच्चों को प्लास्टिक के विकल्पों, इसके कम उपयोग और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले और अन्य पुन: उपयोग योग्य सामग्रियों के उपयोग पर चर्चा की और पॉलिथीन के न्यूनतम उपयोग का संकल्प लिया।
—-शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास—-
कार्यक्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा, “विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, और यदि वे स्वच्छता के महत्व को समझेंगे, तो समाज में बड़ा बदलाव आएगा। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को साकार करने में मदद करेगी।”
इस आयोजन में स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय उत्तर प्रदेश की निदेशक ऋतु सुहास, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, और सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
——विद्यार्थियों से समाज में जागरूकता फैलाने की अपील—–
नगर निगम के इस प्रयास का उद्देश्य न केवल बच्चों को शिक्षित करना है, बल्कि उनके माध्यम से उनके परिवार और समाज को भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण के लिए योगदान देने का वादा किया।