परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 6 दिसंबर। नगर निगम में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यकम के दौरान संविधान शिल्पी को माल्यार्पण कर और मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब अमर रहें के नारों के बीच उनके देश के लिए दिये गये योगदान को याद किया।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब एक महान नेता,समाज सुधारक, षिक्षाविद और भारतीय संविधान के निर्माता थे। उन्होंने जातिवाद और छूआछूत के खिलाफ आवाज उठाते हुए दलित समाज को शिक्षा और अधिकारों के माध्यम से सशक्त बनाने का काम किया। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने विचार रखते हुए कहा कि परिनिर्वाण दिवस पर हमें केवल उन्हें याद ही नहीं करना चाहिए बल्कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम में आये पार्षद शरद चौहान, राकेश जैन और रवि बिहारी माथुर के अलावा नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने भी भाग लेकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *