आगरा, दिसंबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने एनएचएआई अधिकारियों को हाईवे की कमियां दूर कराने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि हाईवे के डिवायडरों के सहारे सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। सफाई न होने से वहां पर धूल पड़ी होने के साथ पानी आदि निकलने के लिए बनाई गयी नालियां भी बंद हो गयी हैं।
भगवती ढावा से रोड किनारे फ्लाई ओवर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। सिकंदरा मंडी के पास नगरायुक्त ने यूरीनल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे आसपास तीस मीटर तक पेविंग कराई जाये। जहां पर सर्विस रोड ठीक नहीं है उसकी कमियां भी जल्द से जल्द दूर कराई जाएं। हाईवे किनारे खाली प्लाटों को जाने वाले रास्तों को समतल कराया जाए। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर से खंदारी फृलाई ओवर के बीच प्लांटेशन कराने के और वायु प्रदूषण के मद्देनजर 25-25 सफाई कर्मियों की टीम लगाकर सफाई कराने के साथ ही भगवान टाकीज पर क्षतिग्रस्त फुटपाथ की मरम्मत, वाल पेंटिंग और पेविंग कराने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ एनएचएआई के प्रबंधक मन्नानखां के अलावा मेंटीनेंस मैनेजर अशीष पाराशर भी उपस्थित थे।