भारतीय रेलवे की जिमनास्टिक टीम एकलव्य स्टेडियम में कर रही प्रैक्टिस

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 3 दिसंबर। रेलवे बोर्ड आरएसपीबी के निर्देशानुसार एनसीआरएसए आगरा मण्डल में एकलव्य स्टेडियम में ट्रायल सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी जोनों से 45 महिला-पुरुष जिमनास्टों ने भाग लिया। रेलवे बोर्ड से नामित निर्णायकों ने भारतीय रेलवे टीम का चयन किया गया।

 टीम निम्नवत है- 

पुरुष वर्ग में श्याम शर्मा नॉर्दन रेलवे, सिद्धार्थ वर्मा एनसीआर अन्तर्राष्ट्रीय, अंकुर शर्मा नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे अन्तर्राष्ट्रीय, शुभादीप पात्रा  सॉउथ ईस्टर्न रेलवे अन्तर्राष्ट्रीय, मोहित पंजाबी ईस्टर्न रेलवे, आदित्य सिंह राणा नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे, मंगेश कुमार (रिजर्व) नॉर्दन रेलवे सम्मिलित हैं।

 महिला वर्ग में प्रनति दास ईआर अन्तर्राष्ट्रीय, प्रतिष्ठा शमान्ता सॉउथ ईस्टर्न रेलवे अन्तर्राष्ट्रीय, स्वास्तिका गांगुली सीएलडबल्यू, रितु दास सॉउथ ईस्टर्न रेलवे अन्तर्राष्ट्रीय, बिदीसा ज्ञायन सॉउथ ईस्टर्न रेलवे अन्तर्राष्ट्रीय, प्रन्नति नायक सीएलडबल्यू अन्तर्राष्ट्रीय शामिल हैं।

पुरुष टीम के कोच देवेंद्र प्रताप झा (नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे) और पार्थव मण्डल (ईस्टर्न रेलवे) और महिला टीम के कोच सरफराज अहमद (वेस्टर्न रेलवे) और पायल भट्टाचारजी (ईस्टर्न रेलवे) शामिल रहे।

उक्त सभी खिलाड़ी सीनियर नेशनल प्रतियोगिता सूरत (गुजरात) में भाग लेंगे। सीनियर नेशनल जिमनास्टिक चैम्पियनशिप 25 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक सूरत (गुजरात) में होगी। चैम्पियनशिप की पिछले वर्ष की चैम्पियन टीम ऑल इंडिया रेलवे के जिमनास्ट आगरा में आगामी चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए लगे कैम्प में अभ्यास कर रहे हैं।उक्त खिलाड़ियों को हमेशा की तरह रुकने की व्यवस्था व्रज विहार रेस्ट हाउस एवं उसी जगह पर खिलाड़ियों को खाने की व्यवस्था की गई। खिलाड़ियों को अभ्यास (एकलव्य स्टेडियम) हेतु जिमनोवा के अन्तर्राष्ट्रीय उपकरणों पर अभ्यास हेतु व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *