आगरा,1 दिसंबर। स्वर्गीय श्री रामस्वरूप पाठक स्मृति वेटरन फुटबॉल मैच अजीत एकादश ने जीता। सेंट जांस डिग्री कॉलेज के मैदान पर वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच खेले गए रोमांचक मैच में रामानंद एकादश ने प्रथम मध्यांतर में तेजपाल सक्सेना के गोल से 1-0 से केवीएस पर बढ़त ली । प्रारंभ से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम पर गोल दागने का भरसक प्रयास किया किंतु मैच के प्रथम हाफ तक 1-0 पर रहा। मध्यांतर के बाद एक बार फिर से खेल में तेजी दिखाई दी और मैच के आखिरी पलों में राजीव एकादश की टीम के संदीप सिंह ने शानदार गोलकर कर अपनी टीम को स्कोर बराबर कर दिया। मैच के दोनों मध्यांतर के बाद मैच ट्राई ब्रेकर में पहुंच गया ।उस मैच में भी चार-चार का स्कोर बराबर रहा। सडन डेथ में 10-9 के स्कोर से केवीएस ने विजय प्राप्त की।इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने स्व. श्री रामस्वरूप पाठक की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विशिष्ट अतिथियों में श्री चौहान , दिनेश कुमार सिंह ,रेनू गुप्ता ,मधु मल्होत्रा ,विंग कमांडर सुरेंद्र कनूजा ,जगन्नाथ शर्मा, नरेंद्र सिंह यादव एवं मुकेश शर्मा थे। मैच के पश्चात सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया गया । खेल के क्षेत्र में अपने समर्पण एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु रचनात्मक व्यवहार के लिए सोमेश दुबे बॉक्सिंग, सुभाष नंद फुटबॉल, अजय यादव फुटबॉल एवं रवि मेहता का अभिनंदन किया गया ।अंत में वेटरन फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव विजय पाठक एवं डॉ राजीव फ्लिप ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
