आगरा.30.11.2024/जनपद के बंदू कटरा, अमृतपुरी निवासी तथा 509 आर्मी बेस वर्कशॉप आगरा में कार्यरत अमर अवस्थी ने अंडर वॉटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पूल कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित चौथी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, उन्होंने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीएम अभय सिंह , रतन वर्मा आदि मौजूद रहे।