आगरा, 29 नवंबर। वेटरन फुटबॉल एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में वरिष्ठ खिलाड़ियों (35 वर्ष से अधिक आयु) के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय श्री रामस्वरूप पाठक की स्मृति में एक फुटबॉल मैच का आयोजन 1 दिसंबर 2024 रविवार को सेंट जॉन्स कॉलेज के मुख्य मैदान पर अपराहन 2:00 बजे से किया गया है। खेलने के इच्छुक खिलाड़ी अपनी सहमति प्रदान करें। आपका सहयोग आयोजन को सफल बनायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव विजय पाठक ने दी।