आगरा, 27 नवंबर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रणव कुमार के नेतृत्व में एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कम्प्यूटरों पर हिंदी में किए जाने कार्य के बारे में जानकारी दी।आगरा मंडल पर हिंदी में बहुत अच्छा कार्य किया जाता है । फिर भी और अधिक जानकारी देने के लिए यह कार्यशाला प्रत्येक तिमाही में आयोजित की जाती है। ताकि हिंदी में कार्य करने वाले कर्मचारियों का कार्य साधक ज्ञान बना रहे। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री भगवान सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने भी हिंदी कार्य शाला की सराहना की हिंदी कार्य शाला की प्रस्तुति संजय कुमार शुक्ला राजभाषा अधीक्षक ने दी आगामी तिमाही में भी इसी प्रकार हिंदी कार्यशाला चलाई जाएगी । इस हिंदी कार्यशाला में भाग लेने वाले पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l