आगरा, 26 नवम्बर। संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा से पूर्व श्रीमती सविता श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा द्वारा डा.भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये। पदयात्रा स्टेडियम से प्रारम्भ होकर सदर बाजार से होकर स्टेडियम पर सम्पन्न् हुई। इस अवसर पर संजय गौतम, सचिव जिला हाकी संघ आगरा, श्रीमती सुमन, श्रीमती शशी, हेमन्त भारद्वाज, मनीष कुमार वर्मा, योगेश वर्मा, अनुज कपूर, रघुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।