250 मी०टन डी०ए०पी० की रैक आगरा पहुंची

Press Release उत्तर प्रदेश

जनपद में पर्याप्त मात्रा में है उर्वरक खाद की उपलब्धता,किसानों भाईयों से अनुरोध कि नैनो डी०ए०पी० एवं नैनो यूरिया का भी करें प्रयोग, होगी फसल लागत कम,भूमि की उर्वरा शक्ति नहीं होगी क्षीण

आगरा.15.11.2024.जनपद में रबी की फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए फास्फेटिक उर्वरक की आपूर्ति लगातार साधन सहकारी समितियों एवं प्राईवेट दुकानों पर कराई जा रही है। इफको कम्पनी की 2662 मी०टन फारफेटिक उर्वरक (1770 मी०टन डी०ए०पी० + 892 मी० टन एन०पी०के०) प्राप्त हुयी थी। जिसका वितरण समितियों के माध्यम से लगातार कराया जी रहा है। आर०सी०एफ० कम्पनी की 250 मी०टन डी०ए०पी० की रैक आज दिनांक-15-11-2024 की प्राप्त हो गई है, जिसका शत् प्रतिशत वितरण साधन सहकारी समितियों के माध्यम से कराया जाएगा। इस प्रकार जनपद में 3119 मी०टन डी०ए०पी० एवं 6628 मी०टन एन०पी० के० की उपलब्धता है। जनपद में फास्फेटिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।
किसान भाईयों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के उर्वरक को पोस मशीन के माध्यम से पोस मशीन की पर्ची प्राप्त करते हुए क्रय करें, जो कि उर्वरकों की सत्यता का प्रमाण है। किसानों भाईयों से अनुरोध है कि ये नैनो डी०ए०पी० एवं नैनो यूरिया का प्रयोग करें, जिससे फसल लागत कम, भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होने से बचा जा सके एवं अधिक उपज प्राप्त की जा सके।
एन०पी०के० उर्वरक में पौधों के लिए मुख्य पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटास पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। इसके प्रयोग से बीज अंकुरण, पौधों की तेजी से वृद्धि, पौधों में प्रकाश संश्लेषण, स्वस्थ फूल एवं विशेषकर आलू एवं गेहूँ की फसल के उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि होती है। एन०पी०के० उर्वरक के प्रयोग से पोधो को मुख्य पोषक तत्वों की उपलब्धता अन्य छुर्वरकों की अपेक्षा शीघ्र हो जाती है। एस०एस०पी० एक अच्छी एवं सस्ती खाद है, जिसका प्रयोग किया जाना उपयुक्त होता है। एस०एस०पी० उर्वरक में कैल्शिम की मात्रा 21%, फास्फोरस की मात्रा 16% एवं सल्फर की मात्रा 12% होती है। एस०एस०पी० एक सस्ता उर्वरक है, जो कि पौधों के लिए एक मूल्यवान पोषक तत्वों का स्त्रोत है। एस०एस०पी० उर्वरक की शक्ति का प्रयोग करके किसान अपनी खेत की भूमि में पोषक तत्वों की कमी को दूर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *