आगरा, 18 फरवरी। योगी शंकर नाथ के सानिध्य में सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ का आज पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। उन्होंने बताया कि विश्व कल्याण हेतु हर साल श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाता है यह 26 वां श्रीरूद्र महायज्ञ है ।उन्होंने बताया कि आज के इस अवसर पर 23बच्चों के निशुल्क यज्ञोपवीत (जनेऊ )संस्कार हुए। पंडित दौलतराम शास्त्री,पंडित विनोद शास्त्री,पंडित भूपेंद्र शर्मा, योगी रुद्रनाथ,विश्वनाथ,मनीष नाथ, केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,गुरु सेवक हेमंत भोजवानी, एस डी एम सदर परीक्षित खटाना , चंद्र प्रकाश सोनी,महेश मंघरानी,सूर्यप्रकाश भरत मंगलानी,सुंदर लाल हरजानी,श्याम भोजवानी,जय प्रकाश धर्मानी ,घनश्याम खियानी,टीकम लालवानी,नरेश लखवानी ,प्रदीप बनवारी,जगदीश तोरानी,डा.रामबाबू हरित ,सुशील नोतनानी, मनोज नोतनानी, श्याम मुलानी,चंद्र प्रकाश धनकानी,राजेश राजू लालवानी,सी,पी नाथवानी, जय कलवानी आदि मोजूद रहे ।