आगरा, 13 नवंबर। पश्चिम बंगाल (कल्याणी) में 16 से 20 नवम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर पुरुष फुटबाल चैम्पियन में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष फुटबाल टीम 13 नवम्बर की सांय पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई। उत्तर प्रदेश टीम का चयन 30 अक्टूबर से 13 नवम्बरतक चले विशेष प्रशिक्षण शिविर में से चयनर्कताओं द्वारा किया गया। प्रदेशीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागी बालकों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर रही। खिलाड़ियों के अभ्यास की व्यवस्था इण्डियन हेरिटेज स्कूल शमशाबाद रोड पर की गयी।
प्रदेशीय टीम में चयनित खिलाड़ी निम्नवत रहेः- अमन कुमार साहनी, अनुज यादव, हिमांशू राय, सरफराज आलम, अभिषेक रावत, सतीश पंडित, मो. तारिफ, यशराज थापा, मो.मुस्तफों खॉ, आदित्य सिंह, आदित्य यादव, अजुबर नितिश श्याम, अमित यादव, मौ०तौसिफ, चन्दन यादव, सलमान खान, तेजीत सिंह खनूजा (आगरा का खिलाड़) रोशन पटेल, मो.अहद, टीम के मुख्य प्रशिक्षक श्री इरफान जमा खॉन, सहायक प्रशिक्षक- शमीम अहमद, टीम मेनेजर- अजीत सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डा.राम प्रकाश गुप्ता।
प्रदेशीय टीम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रर्दशन करने हेतु टीम के खिलाड़ियों एवं अन्य सदस्यों को मो.शाहिद, महासचिव उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, सेन्ट जोर्जस यूनिट-2 के प्रधानाचार्य अक्षय जरमाया एवं बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा ने अपनी बधाई एवं शुभकामनांए दी।