आगरा, 30 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के डॉ भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान, स्टेडियम,अयोध्या की सूचनानुसार आगामी 06 से 10 नवंबर तक राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में आयोजित होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय अंडर 17 वर्ष बालिका राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (जोकि स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होगी) हेतु श्री दान कुँवरि इं का,आंवलखेड़ा की कक्षा-10 की छात्रा कु. ललिता उत्तर प्रदेश की टीम में चयनित हुई हैं। वह उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगीं। कु0 ललिता के चयन का श्रेय श्री दान कुँवरि इं का,आंवलखेड़ा के क्रीड़ा प्रभारी गोविंद सिंह को जाता है।
कु. ललिता के चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, प्रबंधक अरविंद माहेश्वरी,प्रधानाचार्या डॉ ममता शर्मा,प्रवीन शर्मा,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा,केपीसिंह यादव, रवि प्रकाश,सौरभ गुप्ता,सौरभ सिंह व दिग्विजय सिंह आदि ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।