स्वरूप नगर में आईएमए ने लगाया मेडिकल कैंप, दो सौ से अधिक मरीज देखे, दवा दी

Health उत्तर प्रदेश

आगरा, 27 अक्टूबर।  नैनाना जाट के स्वरूप नगर में  आज स्वास्थ्य शिविर प्राथमिक विद्यालय में सुबह  9:00 बजे से 11:30 तक चला। डॉक्टर अजय चौधरी, डॉ अनूप दीक्षित, डॉक्टर पंकज जी महाराज ,डॉक्टर ओपी यादव ,डॉक्टर नवनीत अग्रवाल डॉक्टर अशोक शिरोमणि, डॉक्टर डी वी शर्मा, डॉ सामी कलर डॉ योगेश गोयल डॉक्टर विजय सोनकर , डॉक्टर करण रावत, डॉक्टर राहुल शर्मा ,डॉक्टर पंकज शर्मा ,डॉक्टर अतुल जैन ने  अपने सभी साथियों को लाकर वहां उपस्थित मरीजों का उपचार किया और दवाइयां वितरित कीं।
मेडिकल टीम ने पूरे गांव में घर-घर जाकर मरीज जो आने लायक नहीं थे , उन्हें घर जाकर देखा। पैरालिसिस के मरीज दर्जनों की संख्या में हैं। स्वरूप नगर नागला पद्मा में गांव चलो अभियान के तहत  अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव ने नैनाना जाट ग्राम पंचायत को गोद लेने का ऐलान किया। कहा कि जरूरत पड़ी तो नगर निगम में धरना भी देंगे। डॉ अजय चौधरी ने गांव की स्थिति को बहुत ही खराब पाया।  इस गांव के क्षेत्र की समस्याओं के लिए वह हर समय तैयार रहेंगे। डॉ अशोक सोनी ने जनता के लिए ऐलान किया कि आपके क्षेत्र की समस्या गंभीर है इसको सीएमओ और डीएम के साथ ही मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराएंगे, तब जाकर  समस्या का समाधान निकलेगा। डॉ पंकज शर्मा शर्मा ने कहा हमारी आई एम ए की टीम मंडलायुक्त से मुलाकात करेंगी, उनके सामने समस्या को रखा जाएगा।
ग्राम प्रधान आसाराम ने कहा , अपने ग्राम पंचायत के अंदर किसी भी समस्या को नहीं आने दूंगा ।स्वरूप नगर में साफ सफाईपर ध्यान दूंगा। गंदगी किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा ।शासन प्रशासन को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराऊंगा।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने फिर नगर निगम को चेतावनी दी कि अपने गंदे बदबूदार नाले के पानी को और एसटीपी को बंद कर लें नहीं तो हमें बंद करना भी आता है ।चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े उसे भी पीछे नहीं हटेंगे ।हमारे क्षेत्र का पूरा भूगर्भ जल खराब हो चुका है ।पीने योग्य पानी नहीं रहा है ।महामारी फैलती जा रही है इसका जिम्मेदार नगर निगम और नहर विभाग है। समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने आईएमए की टीम को और मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।
मेडिकल शिविर में आज 220 बुजुर्ग महिला,बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां वितरण की। यह भी कहा कि जरूरत पड़ी एमआरआई व खून की जांच निशुल्क कराएंगे। ,मेडिकल शिविर में सुभाष रावत, गोविंद शर्मा, सुरेंद्र कुमार, संतोषी राम, अमर सिंह, रमेश चंद, रोशन लाल, मानसिंह रावत, रणबीर, छीतरीया कालीचरण ,रामनाथ राजेंद्र सिंह,  कालीचरन, राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान ,सीमा, मधु, राम बेटी ,संगम शिवानी ,इंदिरा देवी, भारती ,बेबी ,देवेंद्र सिंह रावत ,नरेंद्र कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *