आगरा, 23 अक्टूबर। नगर निगम ने अपने गंदे नाले के पानी को बिना अनुमति के नहर विभाग के नाले में डाल दिया है। जिससे स्वरूप नगर समेत पूरे क्षेत्र का पानी विषैला हो गया है। फ्लोराइडयुक्त पानी पीने योग्य नहीं रहा ।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा कि स्वरूप नगर में बरौली अहीर से स्वास्थ्य टीम पहुंची ।उन्होंने भी तीन चार जगह जांच का और वह भी चलते बने। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया।
आईएमए की टीम स्वरूप नगर मौके पर पहुंची ।टीम का नेतृत्व अध्यक्ष डा अनूप दीक्षित पूर्व अध्यक्ष डा ओपी यादव अध्यक्ष निर्वाचित डॉ पंकज नारायच, डॉ अजय चौधरी ने सुभाष रावत को आश्वासन दिया है 27 अक्टूबर को स्वरूप नगर नैनाना जाट में समस्त डॉक्टरों के साथ में कैंप लगाया जाएगा। स्वास्थ्य का भी परीक्षण होगा और दवाइयां का भी वितरण किया जाएगा।
नैनाना जाट के प्रधान आसाराम ने शासन व जिला प्रशासन जन प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि एक नजर गांव की तरफ डाल करके देख लें नहीं तो पूरा गांव बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा। इसकी जिम्मेदारी जनप्रतिंनिधियों की होगी।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर मौके पर पहुंचे ।उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की तत्काल प्रभाव से गांव में स्वास्थ्य विभाग का कैंप और मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव वायु प्रदूषण की जांच और पानी की जांच करायी जाए।
मौके पर मानसिंह, जितेन्द्र सिंह रावत, देवेंद्र रावत, क्षेत्रीय सिंह, गोविंद, सूरज, चित्रा सिंह,सुरेंद्र सिंह , दिलीप सिंह, जितेंद्र सिंह रावत ,अमर सिंह, राजेंद्र सिंह, संतोषी,मुकेश कुमार, बहादुर सिंह, शिवम चौधरी, महावीर सिंह,गोपाल सिंह ,कुलदीप रावत समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।