
आगरा, 20 अक्टूबर। * डॉ गौरहरी सिंघानिया T- 20 अंतर जिला वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मैच में आज आगरा ने हाथरस को 81 रन से हराया।
स्टेडियम में खेले गए इस लीग मैच में आगरा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 225 रन बनाए। जिसमें जावेद 73 कौशल 25, अर्पित राघव 36 तथा रणजी ट्रॉफी प्लेयर धीरज शर्मा ने नाबाद 65 रनों का योगदान दिया। जवाब में हाथरस की टीम 144 रन पर आउट हो गई । हाथरस की ओर से सर्वाधिक 58 रन सचिन शर्मा ने बनाए ।आगरा वेटरंस की तरफ से कप्तान अजय कदम ने दो , गिरजेश तिवारी ने एक हरीश , जावेद और हरबीर ने एक, एक विकेट लिया, मेन ऑफ द मैच जावेद को घोषित किया गया
टीम के संरक्षक अनवर खान, नरेंद्र कुमार जेठा भाई, देवेश जैसवाल तथा अध्य्क्ष डॉ राजेश मिश्रा, सचिव अजय कदम, सह सचिव धीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष गिरजेश तिवारी, मीडिया प्रभारी अंशु मित्तल ने सभी खिलाड़ियों को शानदार जीत की बधाई दी।
