अंडर 19 में सहारनपुर व प्रयागराज, अंडर 14 में मेरठ व स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम फ़ाइनल में पहुँची
समापन एवं पुरस्कार वितरण 19 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार पर
आगरा, 18 अक्टूबर । ताजनगरी में खेली जा रही प्रदेशीय माध्यमिक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में आगरा की टीम फाइनल में पहुंच गयी। जहां उसका मुकाबला मेरठ की टीम से शनिवार को होगा। वहीं अंडर 19 में सहारनपुर व प्रयागराज, अंडर 14 में मेरठ व स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम फ़ाइनल में पहुँची। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 19 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार पर होगा।
राधा माधव क्रिकेट ग्राउंड,ताज नगरी में अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में आगरा मंडल और वाराणसी मंडल के बीच हुए मैच में आगरा मंडल 71 रन से विजयी रहा। वाराणसी ने टॉस जीतकर आगरा टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आगरा ने निर्धारित 20ओवर में 172 रन बनाये। जिसमें आगरा के हिमांशु ने 65,ओम 47 व प्रखर के 25 रन बनाए। वाराणसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश यादव ने 5,करन सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में वाराणसी 19वें ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। वाराणसी के यादव ने 33 रन बनाए,
आगरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने 3,प्रखर ने 2,हैदरअली व सक्षम ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच आगरा के मोहित रहे।दूसरे अंडर-17 तृतीय स्थान के लिए मैच में वाराणसी ने लखनऊ को 15 रन से हराया।अंपायर रंजीत चाहर,दाऊ तथा स्कोरर राजकुमार रहे और ग्राउंड मेंन राजेंद्र सिंह रहे।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर अंडर 17 वर्ष के लखनऊ और मेरठ में मैच हुआ जिसमें मेरठ 69 रन से विजेता रहा ।विजेता रही मेरठ ने 147 रन बनाए,लखनऊ ने 77 रन बनाए। अंपायर सुधीर चुतुर्वेदी,जतिन व शशिकांत रहे।
आर बी एम क्रिकेट ग्राउंड,रोहता पर प्रयागराज ने लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को 20 रन से हराया। मैन ऑफ़ द मैच शिवांग अविजित 110 रन।सूरजभान स्पोर्ट्स एकेडमी,रोहता पर अंडर 19 में सहारनपुर ने आगरा क़ो 4 विकेट से हराया। अम्पायर तुषार,सुरेन्द्र और स्कॉरर सौरभ चौधरी रहे। दूसरे अंडर 19 वर्ष मैच में लखनऊ ने लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल को 8 विकेट से हराया।
मुफ़ीद ए आम इ का,मोतीलाल नेहरू रोड पर अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग के सेमीफ़ाइनल फाइनल मैच में मेरठ मण्डल ने गोरखपुर मण्डल को 14 रन से हराया।
मैन ऑफ़ द मैच में मेरठ के अथर्व 53 गैंद पर 100 रन बनाए। स्कोरर-विकास दुबे रिशांक शर्मा एवं रोशन यादव रहे।
आर बी एस इंटर कॉलेज,खंदारी पर अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग के पहले मैच क्वार्टर फाइनल मैच स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और आगरा मंडल के बीच खेला गया।
स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए जिसमें आदित्य त्रिपाठी ने 51 बॉल में 94 रन, हर्ष ने 20 व सत्यम ने 14 रन बनाए।आगरा की ओर से शौर्य व अर्पित ने 3-3 व भरत ने 1 विकेट लिया।
जवाब में आगरा मंडल के खिलाड़ियों ने 7 विकेट खोकर केवल 51 रन बनाए ।
इस तरह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने आगरा मंडल को 109 रन से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के खिलाड़ी आदित्य मैन ऑफ द मैच रहा।
-दूसरे सेमी फाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 4 रन से हराया। अंपायर जीतू कश्यप,शुभम् शर्मा व स्कोरर रवि रहे। अंडर 17 राधा माधव ग्राउंड फतेहाबाद रोड ताज नगरी पर तृतीय स्थान के लिए बनारस मंडल और लखनऊ मंडल के बीच हुए मैच में बनारस मंडल 15 रन से विजयी।
प्रतियोगिता स्थलों का निरीक्षण ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह ने किया। डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ एस के सिंह,अतुल कुमार जैन,डॉ रक्ष पाल सिंह त्यागी,विवेक वीर सिंह,राघवेंद्र सिंह,बाल कृष्ण कटारा,नरेंद्र सिंह,तरुण शर्मा,प्रशांत सिंह,दिनेश चंद्र,डॉ अवशेष गहलोत,डॉ रुपेश कुमार डॉ राकेश अग्रवाल,डॉ ज़मील अहमद,डॉ राम अवतार, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा,अमित शर्मा,रवि प्रकाश,राजेश गुप्ता,सोबरन सिंह,संदीप परिहार,विदुषी सिंह,के पी सिंह यादव,हिमांशु शर्मा,शाहतोष गौतम,संजय नेहरू ललित पराशर,एन के बिंदु,ब्रजेश कुमार,अरुण यादव,दिग्विजय सिंह,दीपांशु सामरिया,चौधरी हर पाल सिंह चाहर,अवधेष यादव,सुरेंद्र सिंह,पंकज कश्यप, पंकज यादव,रामेन्द्र शर्मा,रजनेश शर्मा,जनार्दन राणा,राम अवध भदौरिया,सौरभ सिंह,सौरभ गुप्ता,धर्मवीर सिंह,राजेश सिंह यादव,डी के सिंह, राहुल चौधरी,राम प्रकाश यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार यादव,लता चौहान,शिखा झिंगरन व कविता झिंगरन आदि ने व्यस्थाए सँभालीं। प्रतियोगिता में 18 मण्डल एवं 2 स्पोर्ट्स कॉलेज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।