माध्यमिक खोखो में सरोज देवी इंटर कॉलेज धनौली ने रामचंद्र सर्राफ को पारी से हराया

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 30 सितंबर। 68वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय खो खो बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक परिषद के जिला अध्यक्ष  नरेंद्र पाल सिंह एवं संयोजक प्रधानाचार्य यदुवीर सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।  प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। 14 वर्ष वर्ग में लक्ष्मी इंटर कॉलेज कराहरा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अकोला को 17-0 से हरा कर जनपदीय विजेता बनी। 17 वर्ष वर्ग में वीरांगना अवंती बाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलाल खेरिया ने श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा  को 5-2 व एक इनिंग से हराया ।इसी प्रकार 19 वर्ग में श्रीमती सरोज देवी इंटर कॉलेज धनौली ने रामचंद्र सर्राफ को 9-2 व एक इनिंग से हराकर जनपदीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।निर्णायक मंडल में सर्वश्री एन के बिंदु, केपी सिंह यादव, विनीत कुमार सिंह, ललित पाराशर, उमाशंकर पाठक तथा राहुल कुमार रहे। पुरस्कार वितरण पवन सिंह चौहान ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की । इस अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य यदुवीर सिंह ने सभी टीम मैनेजर व कोचों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । विद्यालय के पूर्व होनहार छात्रों को जो वर्तमान में उच्च पदों पर कार्यरत जैसे दिनेश कुमार, गजेंद्र सिंह दिनक,र पवन दिवाकर, राहुल, सचिन आदि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर व  शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपेंद्र सिंह, मेव सिंह, ए के खान, नीती एवं दीपिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *