फेडरेशन कप में राजस्थान को दोहरा खिताब, जूनियर नेशनल में आंध्र प्रदेश, गोवा बने विजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

 फेडरेशन कप महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश को मिला तीसरा स्थान
आगरा। द्वितीय जूनियर नेशनल व प्रथम फेडरेशन कप लैक्रोस चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हो गया। तीन दिन तक चलीं दोनों प्रतियोगिताओं में देशभर से आए खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों को खिताब दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में लैक्रोस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता में फेडरेशन कप पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 4-1 से, राजस्थान ने महाराष्ट्र को 4-1 से, केरला ने कर्नाटक को 2-0 से, हरियाणा ने पुडुचेरी को 2-0 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 6-1 से, हरियाणा ने केरला को 1-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को 3-0 से हरा खिताब जीता। फेडरेशन कप महिला वर्ग के सेमीफाइनल में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 2-1 से, हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से हरा फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को हरा खिताब अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
द्वितीय जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड को 2-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 4-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को कड़े संघर्ष में 4-3 से हरा विजेता ट्राफी अपने नाम की। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को और दूसरे सेमीफाइनल में गोवा ने हरियाणा को हरा फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में राजस्थान ने गोवा को हरा खिताब जीता। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा बबिता चौहान, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद बंसल, मोहित बंसल ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सीओ सौरभ वेताल, राजेश शर्मा, शकील खान, वसीउल्लाह खान, असलम वारसी, अतहर आलम लारी, अमन राज, लक्ष्मीकांत पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *