
आगरा में आने वाले पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार करें जिससे उन्हें फील गुड हो और एक अच्छा अनुभव यहां से लेकर जाएं
आगरा, 27 सितंबर। पर्यटन विभाग द्वारा आज विश्व पर्यटन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व पर्यटन की थीम पर्यटन एवं शांति निर्धारित की गयी। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आयुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । श्रीमती दीप्ति वत्स, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी द्वारा आयुक्त का स्वागत एवं स्वागत सम्बोधन किया गया ।तत्पश्चात् विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर, दीपक दान, अध्यक्ष, उप्र गाइड एसोशियेशन, राजीव सक्सैना, अध्यक्ष टूरिज्म गिल्ड, अरूण डंग, टूरिज्म गिल्ड, संजय शर्मा, अध्यक्ष गाइड एसोसिएशन आगरा, लवकुश मिश्रा, निदेशक, होटल एवं पर्यटन संस्थान, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विवि, आगरा, टूरिज्म गिल्ड की ओर से अमूल कक्कड मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्य मन्त्री उ0प्र0 द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर दिये गये संदेश का प्रसारण एलईडी के माध्यम से कराया गया। आयुक्त द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की निर्धारित थीम पर प्रकाश डालते हुये इसकी सार्थकता पर अपने विचार व्यक्त किये गये। कहा कि विश्व पर्यटन दिवस पर इस बार जो थीम ‘पर्यटन और शान्ति’ रखी गयी है, वह आज के समय के हिसाब से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। विश्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ शांति के भी प्रयासों को बरकरार रखना है। पर्यटन को आर्थिक विकास में इसकी भूमिका के लिए जाना जाता है, साथ ही यह शांति को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर्यटन के माध्यम से पूरी दुनिया के लोग एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू होते हैं। मुख्य मन्त्री के संदेश में आगरा एवं बृज क्षेत्र का अनेकों बार किये गये उल्लेख पर गौरवान्वित होते हुये प्रशंसा की गई तथा उनके द्वारा पर्यटन क्षेत्र में हो रहे निरन्तर विकास की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। आगरा में हो रहे नये विकास कार्यों यथा- एयरपोर्ट पर टर्मिनल, आगरा मेट्रो, एक्सप्रेस वे के विकास कार्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा आगरा फोर्ट पर शीर्घ ही प्रारम्भ होने वाले लाइट एण्ड साउण्ड शो की भी घोषणा की गई । वर्ष के अंत तक फतेहपुर सीकरी में भी लाइट एण्ड साउण्ड शो प्रारम्भ होने की सम्भावना व्यक्त की गई। आशा व्यक्त की कि इन पर्यटन कार्यों के प्रारम्भ होने से निश्चित ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। आगरा में पर्यटन को आगे बढ़ाने में यहां की होटल, पर्यटन और गाइड से जुड़ी सस्थाओं का सहयोग रहा है। वहीं हम शहरवासियों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम आगरा में आने वाले पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार करें जिससे उन्हें फील गुड हो और एक अच्छा अनुभव यहां से लेकर जाएं।
पर्यटन विभाग द्वारा जनपद आगरा स्थित विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर ड्राॅईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिस हेतु गठित समिति द्वारा चयनित निम्नलिखित प्रतिभागियों को आयुक्त द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गएः-
1. कु. अनुभवी वर्मा, होली पब्लिक स्कूल प्रथम
2. कु. कनक गुप्ता, दयानन्द बाल मन्दिर द्वितीय
सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल
3. कु. कशिश मानपुरिया रासा इण्टर नेशनल स्कूल तृतीय
पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन नीति-2022 के अन्तर्गत आगरा मण्डल में 140 पर्यटन इकाईयों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से जनपद आगरा में 12 पर्यटन इकाईयों को पंजीकृत किया गया है। जिनके द्वारा जनपद आगरा में लगभग रू0 1275 करोड़ का पूँजी निवेश किये जाने की सम्भावना है। आयुक्त द्वारा डीसी रिजोर्ट प्रालि, होटल रितुराज इन, होटल भावना पैलेस एवं होटल लीला पैलेस एण्ड रिजोर्टस के प्रतिनिधियों को पर्यटन नीति-2022 के पंजीकरण प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
पर्यटन विभाग द्वारा आगरा मण्डल में संचालित पर्यटन विभाग की 132 पर्यटन परियोजनाओं का प्रचार-प्रसार एलईडी एवं स्टेन्डीज के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर, हरीश कुमार, अमीरूद्दीन एवं होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट आनर्स ऐसोशियेशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा एवं अन्य पदाधिकारीगण, भौमिक, आलोक शर्मा, शमशुद्दीन, श्रीमती दीप्ति वत्स, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, डा. धर्मपाल यादव , उप निदेशक, उद्यान, पीके मिश्रा, उप निदेशक, कृषि, जितेन्द्र कुमार दीक्षित, निदेशक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीसुधीर नारायण, अन्तरराष्ट्रीय गज़ल गायक द्वारा किया गया।