आगरा, 24 सितंबर। महाकवि सूर स्मारक इंटर कालेज, रुनकता में 68वीं माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बालिका वर्ग
विजेता-अंडर 14 वर्ष में महाकवि सूर स्मारक इं का, रुनकता
उपविजेता-
जी जी आई सी,आवलखेड़ा,
अंडर 17 वर्ष में
विजेता-महाकवि सूर स्मारक इं का, रुनकता
उपविजेता-जी जी आई सी,आवलखेड़ा।
अंडर 19 वर्ष में
विजेता-सैनिक इं का, फतेहपुरा,बाह
उपविजेता-महाकवि सूर स्मारक इं का, रुनकता
प्रतियोगिता का उदघाटन श्रीमती इरा सक्सेना (वरिष्ठ प्रबंधक,केनरा बैंक,रुनकता)एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार लवानियां ने संयुक्त रूप से किया।
स्कूल स्टाफ़ की ओर से प्रेमवीर सिंह,सुरेश तिवारी,सुनील,श्रीमती प्रेमलता के साथ दीपचंद तथाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी श्वेता सिंह द्वारा किया गया।