स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उठाया 97 टन मलवा

Press Release उत्तर प्रदेश
शमसाबाद रोड पर अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थल से कचरा उठाते नगर निगम के वाहन

आगरा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा मुख्य मार्गों से सीएण्डडी वेस्ट उठान के लिए आज से अभियान शुरु किया गया। इसके तहत ताजगंज जोन के मुख्य मार्ग अमर होटल से लेकर एकता पुलिस चौकी शमसाबाद रोड तक सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में 10 बड़े ट्रेक्टर और तीन जेसीबी के माध्यम से 97 टन मलवा उठाकर कुबेरपुर स्थित खत्ताघर पहंुचाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे इस अभियान का इंचार्ज एसएफआई संजीव यादव को बनाया गया है। उनके नेतृत्व में ही ये अभियान निरंतर चलेगा। इस कर में विभिन्न जोन के 30 सफाई मित्रों को लगाया गया है। शमसाबाद रोड पर ही सौ फुटा से पंचवटी तक भी अभियान चलाकर मलवा उठवाया गया। उन्होंने बताया कि हरीपर्वत जोन में सिकंदरा मंडी से वाटर वर्क्स के दोनों ओर, हरी पर्वत एवं छत्ता जोन में भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहे तक रोड के दोनों साइड,एमजी रोड टू, लोहामंडी जोन में सिकंदरा चौराहे से बोदला कोठी मीना बाजार होते हुए सुभाष पार्क तक और छत्ता जोन में रामबाग से हाथरस रोड नुनिहाई तक ये अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए अपील की गई कि वे सार्वजनिक स्थल पर कचरा न डालें। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करते हुए अपना बहुमूल्य योगदान दें। सार्वजनिक स्थल पर गंदगी करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *