माध्यमिक हैंडबॉल के तीनों वर्गों में विजेता बना एमडी जैन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 14 सितंबर। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के संयोजन में क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान पर माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जायस सायलस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इसमें एमडी जैन 14 वर्ष 17 वर्ष और 19 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बना।
14 वर्ष बालक में पहला सेमीफाइनल एमडी जैन और श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें एमडी जैन ने 6 =3 से विजयश्री हासिल की ।दूसरे सेमीफाइनल में नगर निगम इंटर कॉलेज ताजगंज ने राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज को 6=0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने नगर निगम इंटर कॉलेज  को 4=2से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। एमडी जैन की ओर से कृष्णा सिकरवार ने चार गोल किए ।
17 वर्ष बालक में पहला मैच एमडी जैन और नगर निगम इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें एमडी जैन ने नगर निगम को 5=1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।फाइनल में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने राजकीय इंटर कॉलेज को 6=1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया ।एम डी जैन की ओर से शुभम ने 1 प्रशांत ने 2 करन ने 1,  देव ने 1गोल किया।राजकीय इण्टर कालेज के हिमांशु ने एक गोल किया।
19 वर्ष मैं पहले मैच में राजकीय इंटर कॉलेज ने श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज को 3 =0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।
फाइनल में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने राजकीय इंटर कॉलेज को 5=1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया, एमडी जैन की ओर से मुकुल ने दो प्रियांशु ने एक प्रिंस यादव विकेश ने एक-एक गोल किया ।जीआईसी की ओर से रिहान ने एक गोल किया ।प्रतियोगिता के निर्णायक भूपेंद्र सिंह बांके,भानु प्रताप सिंह, एम डी अहमद और अमित कुमार थे।
पुरस्कार वितरण मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, सौरभ गुप्ता,विदुषी सिंह, पंकज कश्यप, राहुल चौधरी , पंकज शर्मा जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने किया। संचालन मुफीद ए आम इन्टर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी सौरभ गुप्ता ने किया। तीनों वर्गों की टीम का चयन किया गया जो कल मथुरा में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *