जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड(दर्पण पोर्टल)व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
अधिशासी अभियंता लोनि व जीएम जलकल को चेतावनी जारी करने के निर्देश
आगरा.13.09.2024/आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड, निर्माणकार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज तथा कार्यरत बीसी सखी की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि 556 प्रशिक्षण प्राप्त बीसी सखियों में से 425 बीसी सखी कार्यरत हैं, जिन्हें बैंक लिंकेज हेतु सभी प्रकार के प्रपत्रों की जानकारी देते हुए उनके उपयोग आदि का प्रशिक्षण दिया जाए तथा प्रशिक्षण के उपरान्त सभी को लक्ष्य दिया जाए और सभी प्रशिक्षण प्राप्त बीसी सखियों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा में पाया कि चालू वित्तीय वर्ष में बैंक क्रेडिट लिंकेज कराए जाने का लक्ष्य 4913 के सापेक्ष 2449 बैंक क्रेडिट लिंकेज किया गया है जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत लिंकेज के निर्देश दिए।
बैठक में पंचायतराज विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें 5वाँ राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत तथा 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत में लक्ष्य के सापेक्ष व्यय करने के निर्देश दिए गये तथा स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण 38993 लक्ष्य के सापेक्ष 37375 शौचालयों को जीओ टैग करा दिया गया है तथा मॉडल ग्राम 477 के सापेक्ष 451 पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 26 में कार्य प्रगति पर है। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यथाशीघ्र सभी का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा की समीक्षा में बताया गया कि 02 लाख 33 हजार 04 विद्यार्थियों के सापेक्ष 01 लाख 78 हजार 55 विद्यार्थियों की निपुण परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 40 हजार 260 ए प्लस श्रेणी तथा शेष अन्य श्रेणियों में रखे गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि विद्यालयवार शिक्षकों की सूची बनाई जाए, जिसमें यह अंकित किया जाए कि शिक्षक को विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए तथा सभी शिक्षकों को उनके विषय अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए। मध्यान्ह् भोजन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद की श्रेणी सी है, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि स्थानीय अवकाश के कारण जनपद सी श्रेणी में है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्थानीय कैलेण्डर के अनुसार अवकाश की सूचना पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कुल 19 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है, जिसमें से 10 विद्यालयों में अधिक दूरी के कारण ट्रांस्फार्मर की आवश्यकता है तथा 09 विद्यालयों में विद्युत करनेक्शन हेतु अभी धनराशि नहीं जमा कराई गई है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हो चुका है उनकी सूचना पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा मे बताया गया कि 15 स्थानों पर जगह चिन्हित नहीं हो पाई है, जिसके कारण समस्या आ रही है, उक्त के सम्बन्ध में श्रेणी खराब होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा एडीआईएस का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के निर्देश दिए गये। बैठक में रष्ट्रीय पारिवारिक योजनान्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित न करने पर बताया गया कि समय सीमा के बाद सत्यापन रिपोर्ट आई है तथा वर्तमान में 225 प्रकरण लम्बित हैं। इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन में भी 1899 प्रकरण लम्बित हैं, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा लम्बित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक तीसरे दिन उपलब्ध कराने तथा सत्यापन न आने वाले प्रकरणों की भी जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सितम्बर माह के अन्त तक आधार फीडिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया जाए।
बैठक में जिलाधिकारीने आगरा विकास प्राधिकरण के आनलाइन हस्तान्तरणीय प्रबंधन प्रणाली तथा हाई रिस्क भवनों के मानचित्र स्वीकृति में सी श्रेणी आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी आवेदनों को समय सीमा के अन्दर निस्तारित करते हुए सी श्रेणी से ए श्रेणी में लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना में प्राप्त 15 आवेदनों में से एक लाभार्थी को लाभान्वित किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष लाभार्थियों को यथाशीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए तथा उप निदेशक, मण्डी समिति का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने के भी निर्देश दिए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष में 351 औषधि नमूने संकलित किये गये, जिसमें से 41 मानको के अनुरूप नहीं पाये गये तथा खाद्य नमूने भी संग्रहित किये गये हैं तथा और अधिक संख्या में औषधि व खाद्य के नमूने संग्रहित कर श्रेणी में सुधार लाया जायेगा। बैठक में नगर निगम हाउस टैक्स व वाटर टैक्स कलैक्शन में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जीएम जलकल को अव्यवस्थित कार्यवाही एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में सेतुओं के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 05 सेतुओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें से एक कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 04 में कार्य प्रगति पर है। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 24 नई सड़कों का निर्माण कार्य लक्षित हैं, जिसमें से 02 सड़कों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0 को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा लम्बित/डिफाल्टर श्रेणी की आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा में बताया गया कि पहले सम्पूर्ण जनपद की शिकायतों को एक साथ प्रदर्शित किया जाता था, लेकिन वर्तमान में प्रत्येक विभाग की अलग-अलग मार्किंग की जा रही है, जिसके कारण जनपद की रैकिंग में भी सुधार नहीं हो पा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि जब तक शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण नहीं किया जायेगा, तब तक श्रेणी में सुधार सम्भव नहीं है। अतः सभी विभागाध्यक्ष शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात कर शिकायत निस्तारण के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उन्हें संतुष्ट करें, जिससे शिकायतकर्ता द्वारा निगेटिव फीडबैक न आने पाये तथा उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस माह की रैंकिंग विगत माह के सापेक्ष नीचे गई है, ऐसे विभागों को चिन्हित किया जाये, जिनकी योजनाओं में उन्हें बी श्रेणी से ई श्रेणी तक प्राप्त हुई है, उन सभी विभागाध्यक्षों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये। बैठक में परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, उच्च शिक्षा, उद्यान, सिंचाई विभाग आदि की भी गहन समीक्षा की गई।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोड, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।