रिटायरमेंट के नौ दिन बाद भी क्रीड़ाधिकारी आगरा मंडल सुनील चंद जोशी की नेम प्लेट लगी है स्टेडियम में

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 9 सितंबर। एकलव्य स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के बाहर रिटायरमेंट के नौ दिन बाद भी पूर्व क्रीड़ाधिकारी आगरा मंडल सुनील चंद जोशी की नेम प्लेट लगी हुई है। हालांकि खेल विभाग द्वारा उनको विगत 31 अगस्त को सेवानिवृत्त कर दिया गया है। उनके कार्यालय तथा खेल संघों द्वारा विदाई समारोह भी दे दिया गया है। इसके बाद जिला क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव को प्रभारी आरएसओ के रूप में कार्यभार भी सौंप दिया गया है।
श्री जोशी के बाद श्रीमती सविता श्रीवास्तव रोजाना आरएसओ कक्ष में बैठ भी रही हैं। स्टेडियम के रुटीन कार्य कर रही हैं। शासन से नियुक्ति होने तक उनको प्रभारी के रूप में कार्य देखना है। हो सकता है नेमप्लेट इसलिये नहीं हटायी गयी हो कि जब नये आरएसओ आएंगे, तभी इसे हटाया जाएगा।

अथवा इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं गया होगा। हालांकि स्टेडियम आने-जाने वाले खेल प्रेमी जरूर नेमप्लेट को देखकर चौंक रहे हैं। प्रभारी आरएसओ सविता श्रीवास्तव का कहना है कि वे इन दिनों व्यस्त रही हैं। इसलिये ध्यान नहीं दिया है। आज ही यह नेमप्लेट हटाने के उन्होंने आदेश दे दिये हैं। इस आशय की खबर सोशल मीडिया पर आने के कुछ देर बाद ही पूर्व अधिकारी की नाम पट्टिका हटा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *