आगरा। कार्य में लापरवाही पाये जाने पर ताजमहल इलाके में सफाई आदि का कार्य करने वाली कंपनी पर पांच लाख रुपये की पैनाल्टी लगाने की संस्तुति नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से सहायक नगर आयुक्त ने की है।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने गुरुवार सुबह ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की जिम्म्ेादारी जेएस एनवायरो नाम की संस्था संभालती है। इस संस्था का कोई भी कर्मचारी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कार्य करता हुआ नहीं पाया गया। वार्ड 45 कटरा फुलेल में कहीं पर भी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गयी। नालियों में गंदगी भरी हुई थी। जगह जगह कूड़ा पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई न होने के चलते ही गत दिवस बारिश के दौरान गंदा पानी उनके घरों में घुस गया था। इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए भी गाड़ियों के न आने की शिकायत लोगों ने की। बताया कि अव्वल तो गाड़ी आती ही नहीं है और अगर कभी कभार आ भी जाए तो बिना जिंगल वैल बजाये और रुके सीधे निकल जाती है जिससे उन्हें कूड़ा घरों के बाहर ही डालना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान पता चला कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा ही इस क्षेत्र में सफाई की जा रही है जबकि जिम्मेदारी जेएसएनवायरो कंपनी की है। इस पर सख्त रवैया अपनाते हुए सहायक नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त से कंपनी के खिलाफ पांच लाख रुपये के जुर्माने की संस्तुति की है। निरीक्षण के दौरान एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह भी मौजूद रहे।