चयनित बालिकायें 09 सितम्बर को तथा चयनित बालक 10 सितम्बर को प्रातः 09 बजे अटल आवासीय विद्यालय, कोरई, किरावली, आगरा में अपने समस्त अभिलेख आदि के साथ हों उपस्थित।
आगरा.05/09/2024/ उप श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी ने अवगत कराया है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त मण्डलों में 18 अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये हैं। एक हजार क्षमता वाले इन विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा-12 तक की शिक्षा प्रदान की जानी है। विद्यालय पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क रहने व खाने की व्यवरथा के साथ-साथ निःशुल्क यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तके, दैनिक उपभोग की वस्तुएं तथा पुस्तकालय व खेलकूद की सामग्री की व्यवस्था है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि आगरा मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कोरई, तहसील-किरावली, आगरा में स्थापित है। विगत वर्ष 2023-24 से प्रारम्भ हुए इस विद्यालय में कक्षा 6 हेतु 40 बालक एवं 40 बालिकाओं का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर किया गया था जो वर्तमान में कक्षा-7 में अध्ययनरत हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में 140 तथा कक्षा-9 में 140 छात्र एवं छात्राओं का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर आरक्षण के मानकों का पूर्णतः पालन करते हुए किया गया है। इन चयनित छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक सत्र दिनांक 12.09.2024 से प्रारम्भ होना है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में मण्डल के समस्त जनपदों यथा-आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी व मथुरा के कक्षा 6 एवं कक्षा-9 के लिए चयनित बालिकाओं को अपने समस्त अभिलेख आदि के साथ दिनांक 09.09.2024 को प्रातः 9ः00 बजे तथा कक्षा-6 एवं कक्षा-9 के लिए मण्डल के चयनित बालकों को अपने समस्त अभिलेख आदि सहित दिनांक 10.09.2024 को प्रातः 09ः00 बजे अटल आवासीय विद्यालय, कोरई, किरावली, आगरा में उपस्थित होना है। नामांकित बालक एवं बालिकाओं को उपरोक्त तिथियों से आवासीय सुविधा विद्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी। अतः चयनित बालक एवं बालिकाएं अपनी पूर्ण तैयारी के साथ आएं।