साक्षात्कार/चयन होने के उपरान्त पोपकॉर्न मेकिंग मशीन की जायेगी वितरित
आगरा-03.09.2024/प्रबन्धक ग्रामोद्योग/ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने अवगत कराया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ग्रामोद्योग-अनुभाग) उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा प्रत्येक जनपद में 10-10 निःशुल्क पोपकॉर्न मेकिंग मशीनों हेतु भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को साक्षात्कार/चयन उपरान्त वितरित की जायेगी। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 60, नारायण विहार पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा से फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।