आगरा, 2 सितंबर। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा के रिक्त पर पर शासन द्वारा नियमित तैनाती होने/अग्रिम आदेशों तक मनोज कुमार गिरि, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (मा०), आगरा को उक्त पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया जाता है, जिसके लिए श्री गिरि को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता देय नहीं होगा। इस आशय के आदेश शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश डा० महेन्द्र देव द्वारा जारी किये गये हैं।
