भौतिक निरीक्षण में नाले पर अतिक्रमण,उचित साफ सफ़ाई के अभाव में समुचित जल निकासी न होना आदि मिली समस्या, नाला निर्माण की तकनीकी जांच कराने के दिए निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी श्रीभानु चन्द्र गोस्वामी  ने फतेहाबाद नगर पालिका के अंतर्गत बने रामनगर नाले से समुचित जल निकासी न होने की समस्या का लिया तत्काल संज्ञान, मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी

आगरा.31/08/2024/आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी , फतेहाबाद नगर पालिका के अंतर्गत बने रामनगर नाले से समुचित जल निकासी न होने की समस्या का तत्काल संज्ञान लेकर भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे।
जिलाधिकारी को सम्पूर्ण नाले के निरीक्षण में नाले के ऊपर जगह-जगह रैंप आदि से अतिक्रमण, नाले के पास कूड़े का जमाव तथा नव निर्मित नाले की उचित साफ सफाई के अभाव से जल निकासी में बाधा उत्पन्न मिली, जिलाधिकारी ने उपरोक्त के संबंध में सभी संबंधित से कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फतेहाबाद, निर्माणदाई संस्था सीएण्डडीएस, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वप्रथम नाले को अतिक्रमण मुक्त करा,अभियान चलाकर नाले की सफाई एवं कूड़ा डिस्पोजल व नाले के किनारे की मिट्टी को समतल कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी व जल निगम के अधिकारियों द्वारा नाले से उचित जल निकासी न होने के कारण का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी व जल निगम के अधिकारियों को मानक के अनुरूप डिजाइन, गुणवत्ता आदि की तकनीकी जांच करा कर सही रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि वह एक सप्ताह बाद पुनः नाले का निरीक्षण करेंगे और तत्समय कमियों का निस्तारण न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
निरीक्षण में उपजिलाधिकारी फतेहाबाद  अनिल कुमार, एसीपी फतेहाबाद, नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *