आगरा, 29 अगस्त। श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव के समापन के उपलक्ष्य पर झूलेलाल मंदिर (गुरुद्वारा ) ताजगंज आगरा पर 30 अगस्त को झूलेलाल मित्र मंडल व झूलेलाल महिला मंडली ताजगंज आगरा द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा और 30 अगस्त को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी व उनकी टीम का स्वागत किया जाएगा । शाम 5:30 बजे आरती के बाद 6 बजे दशहरा घाट पर ज्योति का विसर्जन किया जाएगा। उसके उपरान्त रात 8 बजे सिन्धी धर्मशाला ताजगंज पर भंडारे का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने दी।