ट्रांसफर स्टेशन पर मिली गंदगी, एक लाख रुपये का जुर्माना 

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नगरा आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अधिकारियों ने ताजनगरी व नगला छउआ स्थित ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान भारी गंदगी पाये जाने पर अधिकारियों ने संचालनकर्ता कंपनी स्वच्छता कारपोरेशन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर आयुक्त अंकित खडेलवाल से की है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव व पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने गत दिवस ताजनगरी स्थित ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने पाया कि ट्रांसफर स्टेशन के पीछे लिचेंट टेंक में जाने वाली नाली में गंदगी भरी हुई थी और वहां पर कीड़े रेंग रहे थे। इससे प्रतीत हो रहा था कि कि वहां नाली की सफाई प्रतिदिन नहीं कराई जा रही थी। यह भी पता चला कि नाली जहां पर लिचेंट टैंक में जाकर मिलती है वहां पर नाली का मुहाना उंचा होने के चलते गंदगी टेंक में न जाकर नाली में भर रही थी। इसी प्रकार से ट्रांसफर स्टेशन के आंतरिक भाग में बनी नालियों में गंदगी भरी हुई थी। ट्रांसफर स्टेशन पर सफाई व्यवस्था भी मानकों के अनरुप नहीं थी। इसके उपरांत अधिकारी द्वय ने नगला छउआ ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां पर स्टेशन बंद पाया गया। स्टेशन परिसर में बनाये जाने वाले एमआरएफ सेंटर को भी देखा गया। पता चला कि यहां पर ट्रांसफर स्टेशन की ओर से एमआरएफ को जाने वाले रास्ते की चौड़ाई कम है। उक्त स्थान पर ट्रांसफर लगा होने के कारण रास्ता अत्यंत संकरा है जिससे वाहन एमआरएफ तक नहीं पहुंच सकते। निरीक्षण की आख्या दोनों अधिकारियों ने नगर आयुक्त को भेज दी है जिसमें स्वच्छता कारपोरेशन पर एक लाख रुपये की पैनाल्टी लगाये जाने की संस्तुति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *