कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु रेलवे ने की है वृहत व्यवस्था 

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा , 24 अगस्त। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आगरा मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु वृहत व्यवस्था की गई हैं। इसी क्रम में रेल प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु आगरा कैंट , मथुरा जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। आगरा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा एवं वाणिज्य स्टाफ को भीड़ प्रबंधन एवं यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधा के लिए तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष गाड़ियों कें संचालन के साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा के समय के अनुरूप कई गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है एवं आवश्यकता पड़ने पर विशेष गाड़ियों के संचालन हेतु अतिरिक्त रेकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु निरीक्षण किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर जन उदघोषणा प्रणाली द्वारा एनाउंसमेंट किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की सुविधाओ हेतु आगरा मंडल मे मथुरा स्टेशन ,आगरा छावनी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल कर्मी तैनात किए गए है
04 गाड़ियों का विस्तार किया गया है जिसमें गाडी संख्या 14212/14211 नई दिल्ली – आगरा छावनी– नई दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर स्टेशन तक व गाड़ी संख्या 04163/11808 इटावा आगरा मेमू को मथुरा तक विस्तार किया गया है |आवश्यकता पड़ने पर विशेष गाड़ियों के संचालन हेतु अतिरिक्त रेकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *