राजकीय इं का, एम डी जैन और बी डी जैन बने माध्यमिक फुटबाल विजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश

68वीं माध्यमिक विद्यालीय आगरा जनपदीय बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता

बालक:-
अंडर 19 व 17 में राजकीय इं का विजेता जबकि अंडर 14 में
एम डी जैन इं का विजेता रहा।
बालिका विजेता :-
बी डी जैन क इं का।

आगरा, 12 अगस्त। मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा की सूचनानुसार एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई 68वीं माध्यमिक विद्यालीय आगरा जनपदीय अंडर 14,17 एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज,शाहगंज,आगरा एवं बी डी जैन क इं का द्वारा कराया गया। जिसका उदघाटन जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य अंजलि नाकरा द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बालक
अंडर 19 वर्ष
फाइनल में राजकीय इं का,शाहगंज ने
एम डी जैन इं का को 1-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।

बालक
अंडर 17 वर्ष
फाइनल में राजकीय इंका,शाहगंज ने
एम डी जैन इंका को 3-1 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
बालक
अंडर 14 वर्ष फाइनल में एम डी जैन ने जीआईसी को 2-0 से हराया और बालिका वर्ग में बी डी जैन क इं कालेज को विजेता घोषित किया गया। बालिकाओं की यह अकेली टीम थी। जिले के किसी बालिका विद्यालय से फुटबाल टीम स्टेडियम नहीं पहुंची। इस कारण बीडीजैन कन्या इंटर कालेज को एकल विजेता घोषित कर दिया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में राहुल कुमार,संजीव गौतम व दिव्यांश मिश्रा शामिल थे।
पुरस्कार वितरण मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,संजय नेहरू व ज्योति सोनी द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में बालक तीनों वर्गों में 2 टीमों ने प्रतिभाग किया।
बालिका वर्ग में 1 टीम ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त अवसर पर के. पी सिंह यादव ,रमाकान्त त्यागी, शाहतोष गौतम, सौरभ सिंह,राम प्रकाश यादव,ललित पराशर, प्रशांत शुक्ला, ब्रजेश कुमार,गोविंद सिंह व ख़ुशबू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *