आगरा, 11 अगस्त। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन में आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है | जिसमे अनाधिकृत/अनब्रांडेड पानी या खाने की पैक्ड वस्तुएं पकड़ी जा रही हैं| सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में तथा डीसीआई आर के सिंह की उपस्थिति में मथुरा जं. के प्लेटफार्म नं.01 स्थिति संचालित मै. राम कुमार के फ्रूट & जूस स्टॉल को चैक किया गया। जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान 500 ग्राम के 29 पैकेट पेठा एक्सपायरी डेट समाप्ति के बाद स्टॉल पर बिकता पाया गया । जिसे मौके पर ही नष्ट करा कर कार्यवाही की गई, जांच के दौरान सीटीआई स्टेशन रामगोपाल सिंह, इंदीवर मिश्रा टीटीआई के साथ अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही है ।ताकि यात्रियों को उचित गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सके।