रेल कर्मचारियों को कम से कम 02 आनलाइन/आफलाइन प्रशिक्षण दिलायें

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR
प्रयागराज- आगरा, 9 अगस्त। उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज में जोनलस्तर पर कार्मिक विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन अरावली सभागार में किया गया । प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशा. द्वारा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी  अनुराग त्रिपाठी को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया । समीक्षा बैठक में मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशा. द्वारा बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया  तथा स्वागत समारोह के उपरांत प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के सभी मंडलों/कारखानों/यूनिटों के उपस्थित कार्मिक अधिकारियों को संबोधित किया गया ।
इस अवसर पर प्रेरणादायक वाक्य “विचार से कर्म – कर्म से आदत, आदत से चरित्र और चरित्र से भाग्य” पर जोर देते हुए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने नवचिंतन एवं नवनिर्माण हेतु सीखने  की कला विकसित करने की बात कही I अपने कार्य को उन्नत करने में प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे संकल्प से सिद्धि तक अति आवश्यक बताया । लंबित कार्यो की समीक्षा, वर्तमान कार्य की जानकारी और भविष्य की योजना से कार्य सिद्धि हेतु उक्त को एक उपर्युक्त साधन बताया I
अरावली सभागार में आयोजित इस बैठक में महाप्रबंधक  उपेन्द्र चन्द्र जोशी के आगमन पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी  अनुराग त्रिपाठी  द्वारा सजीव पौधा भेंट कर स्वागत किया गया तदुपरांत  बैठक को महाप्रबंधक द्वारा संबोधित किया गया । इस अवसर  पर अपर महाप्रबंधक  जे.एस.लाकरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।
उपरोक्त समीक्षा बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय तथा सभी मंडलों/कारखानों/ यूनिटों के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं अन्य कार्मिक अधिकारियों द्वारा एकल खिड़की प्रकोष्ठ, अनुकम्पा नियुक्ति, समापन भुगतान, सेलेक्शन, ट्रेड टेस्ट एवं suitability और  Intending of Pannel पर प्रस्तुति दी गयी । इसके साथ-साथ कार्यालय को नई  दिशा में विकसित करने हेतु भी चर्चा की गयी । उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागाध्यक्षों से भी कार्मिक विभाग के सम्बन्ध में विचार लिया गया कि वे सम्बंधित समस्यायों के निराकरण हेतु अपने सुझाव विभाग को प्रस्तुत करे । इस सम्बन्ध में सभी विभागाध्यक्षों ने कार्मिक विभाग के कार्यो पर अपनी संतुष्टि प्रकट की । प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने बैठक में कर्मचारियों को कम से कम 02 आनलाइन/आफलाइन प्रशिक्षण के लिए कहा, जिससे उनके कार्यशैली व ज्ञान का स्तर उच्चकोटि का हो सके ।
बैठक में महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मचारियों का चयन हो रहा है, समय से प्रमोशन मिल रहा है जिससे कर्मचारी पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर कार्य कर रहे है I  अन्य विभागों को कार्मिक विभाग के साथ समन्वय बनाकर अपने मामले का समाधान करने की बात भी महाप्रबंधक महोदय द्वारा कही गयी I बैठक में अपर महाप्रबंधक महोदय ने कहा की की सीबीटी का कैलेंडर बन गया है जिससे शीघ्र ही रिक्त पदों को भर लिया जायेगा ।
कार्मिक विभाग द्वारा इस समीक्षा बैठक का आयोजन सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यक्षमता, प्रबंधन शैली एवं अभिनव विचार  आत्मसात करने की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *