रेलवे की खाली पड़ी भूमि के सदुपयोग के साथ-साथ आय अर्जन में आगरा मंडल अग्रसर

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 1 अगस्त। आगरा मंडल द्वारा परम्परागत आय स्रोतों के साथ-साथ अपरम्परागत आय स्रोतों के माध्यम से भी आय अर्जन तथा यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु निरंतर प्रयासरत है  । मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के नेतृत्व में आगरा कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रथम जोन व द्वितीय जोन में यूनीपोल के माध्यम से वाणिज्य विज्ञापन प्रचार के लिए 03 वर्ष के लिये ठेके का आवंटन किया गया है जिससे रेलवे को लगभग 51 लाख रु का राजस्व प्राप्त होगा |मंडल द्वारा खाली पडी रेलवे भूमि तथा स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में रिक्त स्थान का अस्थायी उपयोग करते हुए तीन वर्ष की अवधि हेतु यूनीपोल के माध्यम से वाणिज्य विज्ञापन प्रचार के लिए ठेका आवंटन करने की योजना बनायीं गयी है ।

डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल

उक्त योजना के तहत निविदाकर्ता द्वारा तीन वर्ष की अवधि तक चिन्हित रेलवे स्थान पर अपना प्रचार संस्थापित करेगा । जिनके आवंटन उपरान्त उक्त योजना से लगभग 17 लाख रूपये प्रतिवर्ष का आय अर्जन संभावित है |रेलवे यात्री किराया या मालभाड़ा बढ़ाने के बजाय नॉन फेयर रेवन्यू से आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रही है| रेलवे में नॉन फेयर रेवन्यू के तहत रेलवे स्टेशनों की ब्रांडिंग, को-ब्रांडिंग, विज्ञापन, पार्किंग,  रिटायरिंग रूम, खाने-पीने के स्टाल, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल आदि आते हैं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *