प्रयागराज-मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन विशेष रेलगाड़ी के फेरे बढ़ाए

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

  1. गाड़ी सं. 04123/04124 प्रयागराज-मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन विशेष गाड़ी (सप्ताह में 02 दिन)-

प्रयागराज से-04123, प्रत्येक रविवार एवं बुधवार, दिनांक 04.08.24 से 28.08.24=08 फेरे

हज़रत निजामुद्दीन से-04124, प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार, दिनांक 05.08.24 से 29.08.24=08 फेरे

  1. गाड़ी सं. 04141/04142 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजनसुपरफास्ट विशेष गाड़ी (साप्ताहिक)-

सूबेदारगंज से –  04141, प्रत्येक सोमवार, दिनांक 05.08.24 से 26.08.24 = 04 फेरे

शहीद कैप्टन तुषार महाजन से-04142, प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 06.08.24 से 27.08.24 = 05 फेरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *