परिक्रमा मार्ग को 24 घंटे में दुरुस्त करने के नगरायुक्त के आदेश

Press Release उत्तर प्रदेश
परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल

—नगर आयुक्त ने वनखंडी में किया परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण
—टूटे मार्ग को ठीक करने के लिए लगाई गयीं जेसीबी

आगरा, 25 जुलाई। सावन के दूसरे सोमवार को लगने वाली नगर परिक्रमा को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गुरुवार दोपहर को परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। वनखंडी परिक्रमा मार्ग पर तीन स्थानों पर बरसात के कारण कटे मार्ग और गड्ढों को उन्होंने तत्काल सही कराने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिये। नगर आयुक्त के आदेश के कुछ ही देर बाद नगर निगम के निर्माण विभाग ने दो जेसीबी लगाकर मार्ग को ठीक कराने का काम भी प्रारंभ कर दिया है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम पहली बार वन विभाग से सामंजस्य बिठाकर बनखंडी में परिक्रमा मार्ग पर अस्थाई रूप से लाइटिंग की व्यवस्था कराएगा। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज दोपहर को अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वनखंडी नगला बूढ़ी और मउ गांव क ेपास जिन तीन स्थानों पर परिक्रमा मार्ग विगत दिनों हुई भारी बारिश के चलते बह गया था। वहां पर तुरंत मिट्टी डालकर मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश उन्होंने मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता को दिये। वनखंडी क्षेत्र स्थित परिक्रमा मार्ग हालांकि वन विभाग की भूमि पर है परंतु परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाएं नगर निगम देखता है। नगरायुक्त ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिये कि 24 घंटे के अंदर जिन जिन स्थानों से से परिक्रमा होती है वहां के मार्गों का निरीक्षण कर जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करा लिया जाए। इस दौरान नगर आयुक्त ने वनखंडी मंदिर के पुजारी से बात कर उनकी समस्याएं जानीं। उनके द्वारा मंदिर और परिक्रमा मार्ग पर लाइट की समस्या से अवगत कराये जाने पर उन्होंने लाइट व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

–प्लास्टिक पर रहे प्रतिंबंध–

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नगरायुक्त ने कहा कि परिक्रमा और मेलों के दौरान दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग न करें इस पर खास नजर रखी जाए। मंदिरों के आसपास सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात किये जाएं। सभी जेडएसओ और एसएफआई इस पर नजर बनाये रखें। मेलों के दौरान प्लास्टिक के गिलासों का बड़ी संख्या में उपयोग होता है इसलिए इस पर नजर रखना जरुरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि परिक्रमा के दौरान षिवभक्तों के लिए आयोजित किये जाने वाले भंडारे आदि में प्लास्टिक के गिलास के बजाय उसके विकल्प को चुनें। इसके लिए कागज के गिलास और दोनों का उपयोग किया जा सकता है।

—दुकानों के आगे रखवाएं डस्टविन—

मंदिरों के आसपास मेलों के दौरान लगने वाली दुकानों पर गीले व सूखे कूड़े के लिए हर हाल में दुकानदार से डस्टविन रखवाई जाए। साथ ही दुकानदार को ये भी समझा दिया जाए कि वह सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग डस्टविन में डलवाये। उन्हें इस बात से आगाह कर दिया जाए कि अगर सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फैंकते पकड़े गये तो जुर्माने के लिए तैयार रहें। इसके लिए निगम कर्मचारी मंदिर और मेला कमेटी का भी सहयोग लें।

—निरीक्षण के दौरान ये रहे साथ–
निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता,अधिषासी अभियंता आर के सिंह, अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह, सहायक अभियंता एसके ओझा के अलावा जेडएसओ राजीव बालियान, एसएफआई संजीव यादव उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *