आगरा, 21 जुलाई। 47 वीं यू.पी. स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप डा० कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम शूटिंग रेंज आगरा, सकंल्प शूटिंग एकेडमी आगरा एवं एच.एस. शूटिंग एकेडमी आगरा से खिलाडियों ने भिन्न-भिन्न स्र्पधाओं में प्रतिभाग किया। जनपद आगरा से प्रथम वार 47 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये है। जिसमें 12 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक एवं 15 कांस्य पदक सम्मिलित है। सभी विजेता खिलाड़ियों को सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, क्रीडाधिकारी आगरा सुनील चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष यू.पी. स्टेट रायफल एसोसिएशन लखनऊ डा०अशोक रैना,एवं बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गयी। इस अवसर पर हिमांशु मित्तल, शूटिंग प्रशिक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी आल इण्डिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु पदक विजेता खिलाडी क्वालीफाई रहेंगे। इस अवसर पर धीरज सिंह, अरून तिवारी, हरिओम चौधरी, विक्रान्त सिंह तोमर, रिषभ गोयल, आदर्श चौधरी, मनीष चौधरी आदि खिलाड़ी उपस्थित रहें।
